Remember ME - You Me and Dementia

Wednesday, November 7, 2007

मंगल दीप दिवाली


वह मंगल दीप दिवाली थी
दीपों से जगमग थाली थी
कोई दिये जला कर तोड़ गया
आशा की किरन को रोक गया

इस बार न ये हो पाएगा
अँधियारा ना टिक पाएगा
कर ले कोशिश कोई लाख मगर
कोई दिया न बुझने पाएगा

जब रात के बारह बजते हैं
सब लक्ष्मी पूजा करते हैं
रात की कालिमा के लिए
दीपों से उजाला करते हैं

दिवाली खूब मनाएँगे
लड्डू और पेड़े खाएँगे
अंतरमन के अँधेरे को
दीपों से दूर भगाएँगे

- गौरव ग्रोवर

Happy Diwali to All !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!


Forget yourself for others, and others will never forget you.

No comments: